झाँसी | जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने आज जनपद स्तरीय राजस्व वसूलो तथा आईजीआरएस पोर्टल के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों की अपनी कार्यशैली में तेजी लाने तथा लंबित शिकायतों को जल्द ही निपटाने के लिए फटकार लगाईं |
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के वादों के निस्तारण कार्य से राजस्व परिषद असंतुष्ट है | उन्होंने अधिकारियों को पांच सालों से लंबित राजस्व वादों को अभियान चलाकार निस्तारण करने के आदेश दिए |
आईजीआरएस पोर्टल कि समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने झाँसी की स्थिति मंडल में खराब होने पर अधिकारियों को फटकार लगाईं | उन्होंने डिफाल्टर श्रेणी के विभागों को तत्काल लंबित मामलों को निस्तारित करने को कहा अन्यथा कार्यवाही की चेतावनी दी | साथ ही आबकारी विभाग को शराब पर ओवर रेटिंग रोके जाने तथा अवैध रूप से बिक रही शराब को रोके जाने के निर्देश दिए |
इस दौरान एडीएम विजय बहादुर सिंह, हरीशंकर, सीएमओ डॉ सुरेश सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्तिथ रहे |