• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोतवाली थानाध्यक्ष बोले मेरे हिसाब से लगाई जाएंगी खबरे,पत्रकार अब नहीं आ पाएंगे थाने में :रिपोर्ट=-आयुष साहू

झांसी/मोंठ | कहते हैं कि जब जब लोकतंत्र पर आंच जाती है तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को याद किया जाता है | पत्रकारिता स्वतंत्र होती है इस पर किसी का भी दबाव नहीं होता है | लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो चाहते हैं की पत्रकारिता उनके हिसाब से की जाए और उनकी मनमानी ही खबरे लगाईं जाएँ |

आज कुछ ऐसा ही मामला मोंठ कोतवाली परिसर में देखने को मिला | मोंठ के स्थानीय पत्रकार प्रतिदिन की भाँती आज भी थाने में खबरों को कवरेज करने गए हुए थे कि तभी नवागंतुक मोठ थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा जिन्होंने अभी दो दिन पहले ही चार्ज संभाला है उन्होंने समस्त पत्रकारों को अपने पास बुला लिया |
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अबसे मेरे अनुसार ही थाने में कार्य किया जाएगा और मेरे द्वारा बताई गयी खबरे ही प्रकाशित की जायेंगीं | मेरे द्वारा बताई गयी खबरों के अलावा और किसी भी प्रकार की खबरें प्रकाशित करने की कोई जरूरत नहीं हैं | थानध्यक्ष के इस ब्यान से स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश फैल गया और पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार बताते हुए मोंठ थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा की कड़ी निंदा की एवं उच्चाधिकारियों से भी उन्होंने बात की | थानाध्यक्ष की मंशा क्या है वह पत्रकारों को थाने में आने से कैसे रोक सकते हैं | फिलहाल थानाध्यक्ष का यह बयान पत्रकारों में चर्चा का विषय बना हुआ है |
वही जब थानाध्यक्ष मोंठ से फोन पर इसके विषय में पूछा गया तब उन्होंने सफाई देते हुए थाना बताया कि मैंने यह कहा था पत्रकारों से यदि कोई भी जानकारी चाहिए हो तो मुझसे ले लिया करें मुंशी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है |

Jhansidarshan.in

You missed