• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नही रूक रहा अवैध खनन, अवैध बालू से भरे 18 ट्रक पकड़े : रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाॅसी – जिलाधिकारी द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात की जा रही है लेकिन जिला अधिकारी के आदेश को खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है कुछ ऐसा ही मामला संज्ञान में आया है। थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित साक्षी ढाबा के पास से अपर जिलाधिकारी ने अवैध बालू से भरे 18 ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही का मामला निम्न प्रकार है। बीते दिन संपूर्ण समाधान दिवस में आए अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह संपूर्ण समाधान दिवस से होकर लखनऊ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित साक्षी ढाबा के पास पहुँचे जिसे देखकर उन्हें कुछ संदेह हुआ जिसपर उन्होंने अपनी गाड़ी चालक को रूकने के लिए कहा, जिसपर गाड़ी चालकों से पूछताछ की तो पता चला कि ट्रकों में बालू भरी हुई है, जब उनसे एम एम 11 मांगी गई तो वह किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखा पाए। उन्होंने मामले पूरी जानकारी की और सर्किल के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार व तहसीलदार लक्ष्मीनारायण को सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। खनिज अधिकारी और आरटीओ मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्यवाही की।

 
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ 
Jhansidarshan.in

You missed