झाँसी | आज एसएसपी कार्यालय पर अब्दुल कदीर अंसारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे के शुक्ल को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र मोहम्मद आसिफ अंसारी 16 सितंबर 2017 को अचानक कहीं गुम हो गया था जो अभी तक नहीं मिला | जिसकी सूचना 18 सितंबर को सीपरी थाने में दर्ज कराई गई थी | वहां पर उपस्थित कार्यालय के कर्मचारी द्वारा आसिफ की उम्र 18 वर्ष अंकित की गई थी जबकि मेरे पुत्र की उम्र लगभग 17 वर्ष है और इसी के तहत उसे ढूंढने की कार्यवाही की जाए |
अब्दुल ने बताया की मेरा पुत्र मंदबुद्धि का है | ढूंढने के लिए तत्काल कार्यवाही की जाए नहीं तो कोई अनहोनी मेरे पुत्र के साथ हो सकती है |
पीड़ित अब्दुल तथा उसके परिजनों ने एसएसपी से जल्द से जल्द पुत्र के सुराग लगाने की मांग की |