• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नए कोतवाल को चोरों ने दी चुनौती, पहली चोरी का आजतक नहीं हुआ खुलासा और आज फिर हुई चोरी : रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ(झांसी)-कोतवाली मोंठ क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ रहे अपराध को पुलिस रोकने में नाकाम होते दिखाई दे रही है। क्योंकि कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में चोरियाँ होने का शिलशिला रुकने का नाम नही ले रहा है। जहां पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर सकी है। वहीँ पुलिस की नाक के नीचे से चोर लाखों के जेवरात तथा नगदी व घरेलू सामान ले उड़े। एक ऐसा ही चोरी का मामला संज्ञान में आया है। घटना सी ओ कार्यालय चन्द्र कदमों की दूरी पर है, घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिराहे के पास की है। जहाँ ज्ञान प्रकाश शर्मा का मकान स्थित है, घटना के संबंध में चोरी हुए मकान मालिक का कहना है कि वह बम्हरौली कस्तूरी अस्पताल के सामने उसका निवास है वह बीते 30 तारीख को शाम 4:00 बजे अपने पुत्र वधू व नाती को लेकर ग्राम वीकर थाना दुरसड़ा जिला दतिया गया हुआ था। मकान में सभी दरवाजे अंदर से बंद करके आंगन में ताला लगाकर सभी दरवाजे के ताले लगा दिए थे। अज्ञात चोरों ने उसके मकान में पीछे के दरवाजे से घुसकर ताले तोड़कर एवं दरवाजा खोलकर घर में रखा कीमती सामान ले उड़े, जिसमें 5 तोला सोने के जेवरात एवं 900 ग्राम चांदी के जेवरात व घर में रखी सेफ में रखे 30 हजार रूपये व LCD TV एवं दुकान में रखा लगभग 50 हजार रूपये का सामान चोर चोरी करके ले गए। वह आज सुबह 10:00 बजे अपने घर आया तथा दरवाजे खोलकर देखा तो अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी के ताले टूटे थे मकान के दरवाजे के पास ही लोहे की रौड पड़ी थी। जिसे चोरों ने घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त की थी। जो वह वही पर छोड़ कर चले गए। मकान मालिक का कहना है कि उसके मकान से लगभग 3 लाख रुपए की चोरी हुई है, तारीफ तो इस बात की है कि जहां चोरों ने चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया है वहीं घटना स्थल के पास ही समथर मोड़ पर पुलिस का पहरा रहता है और भी खास बात यह है कि घटना स्थल के सामने ही सी ओ पीडब्ल्यू डी गेस्ट हाउस को अपना आवास बनाये हुए है। उसके वाबजूद भी चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुये चोरी की घटना को अंजाम दिया और पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये। नए कोतवाल मुकेश वर्मा को चोरों ने चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दिया है, अब देखना यह होगा कि नगर में कोतवाली का कार्यभार संभाले नए कोतवाल मुकेश वर्मा चोरी का खुलासा कब तक कर पाते हैं।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ 
Jhansidarshan.in

You missed