मोंठ/झाँसी – पत्रकारों से चर्चा करते हुये पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर 25 अक्टूबर को होने वाले तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन में सपा के बड़े नेता भी भाग लेंगे, भाजपा सरकार से जनता त्रस्त है। सरकार ने शहर में 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार अपने किसी भी वादे पर खरा नहीं उतर रही है और लगातार सरकार द्वारा किए जा रहे वादे झूठे साबित होते नजर आ रहे हैं, सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में बिजली के लिए जो 20 घंटे का वादा किया गया था वह बिजली व्यवस्था भी दम तोड़ रही है लोगों को बिजली व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है। लोग मंहगाई से परेशान है। भाजपा सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। पूर्व विधायक ने कहा कि बुंदेलखण्ड के साथ भाजपा सरकार सौतेलेपन का व्यवहार कर रही है। एरच बांध का सत्तर प्रतिशत काम पूरा हो गया है और इसके बाद साजिश के तहत काम बंद करा दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री बयान दे रहे है कि सभी सरकारी नलकूप सही है, जबकि मंत्री एवं सरकार हकीकत से बहुत दूर है। धरातल पर सत्तर प्रतिशत सरकारी नलकूप खराब पड़े हुये है। इसकी निष्पक्ष जांच करवा ली जायें तो भाजपा सरकार के मंत्रियों का झूठ सामने आ जायेंगा। उन्होंने कहा कि किसानों को पानी देने के लिये सभी सरकारी नलकूप ठीक कराये जायें। कई सालों से परेशान किसानों को पानी की व्यवस्था के इंतजाम किये जायें। बैठक में अरविन्द यादव, खरारी सोनी, भज्जू यादव, विश्वनाथ यादव, अनिल मामा, पपलू सीरौठिया,राममोहन राजपूत, राघवेन्द्र सिंह यादव, दिनेश राजपूत, गोविन्दराम राजपूत, ईश्वरदयाल यादव, मनोज समाधिया, छुन्ना खां, रामकुमार सिंह गुर्जर, साकेत गुप्ता, जयप्रकाश पोददार, टिंकू गुप्ता, गजेन्द्र राजपूत, विजय यादव, बाबू लाल, कोमल यादव,
अजय गुडडू, तेज सिंह कुशवाहा रामबाबू राजपूत, , दयाराम कुशवाहा आदि अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ