• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी ! मण्डल रेल प्रबन्धक ने गांधी जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए:neeraj

झाँसी ! मण्डल रेल प्रबन्धक ने गांधी जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए

झाँसी / आज दो अक्टूबर को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम ए. के. मिश्र मण्डल रेल प्रबन्धक, झाँसी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया तदुपरान्त महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के फ़ोटोचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये एवं संगीत गायन के साथ सर्वधर्म प्रार्थना की गई तथा शान्ति पाठ के साथ साथ समस्त उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । इसके पश्चात समस्त उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं स्काउट एवं गाइड्स सहित पदयात्रा करते हुए दांडी मार्च चौराहा से होते हुए स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर पहुंचे और उपस्थित यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, स्टेशन से पुनः पदयात्रा करते हुए सभी रेल साथी वापस डांडी मार्च चौराहा पहुचे तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके उपरांत डांडी मार्च चौराहे पर अव्यवस्थित घांस आदि को व्यवस्थित कर चोराहे की सुन्दरता बढाने हेतु श्रमदान किया गया I
इसी क्रम में झांसी रेलवे स्टेशन पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा संचालित प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया जिसमें यात्रीयों को स्वच्छता बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया तथा सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने हेतु अपील की गई । इस कार्यक्रम का सफल संचालन विपिन कुमार सिंह वरि मंडल वाणिज्य प्रबंधक, झाँसी कि अध्यक्षता में तथा रविन्द्र शुक्ल पूर्व शिक्षा मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ I
उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम विनीत सिंह अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, विपिन कुमार सिंह वरि मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वी के तिवारी वरि मंडल वित्त प्रबंधक, अनिल कुमार छापोलिया वरि मंडल कार्मिक अधिकारी एवं अन्य सभी शाखाधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर प्लेटफार्म पर सफाई की ।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड झाँसी मंडल के संजय चतुर्वेदी जिला संगठन आयुक्त(स्काउट), अरविन्द कुशवाहा सचिव,शशि व्यास जिला संगठन आयुक्त(गाइड्स), हरी नारायण जिला प्रशिक्षण आयुक्त, ब्रिजेश पुरवार आदि का विशेष योगदान रहा I

 

 

Jhansidarshan.in

You missed