मोंठ/झाँसी – सेमरी टोल प्लाजा पर पांच दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया। नेेेेशनल हाईवे अथौर्टी आॅॅॅफ
इण्डिया (एन.एच.ए.आई) एवं टोल प्लाजा पाथ कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में 2 से 6 अक्टूबर तक वाहन चालकों के लिये नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज पहले दिन 75 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया व 57 चालकों को चश्मे दिये गये। उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि टोल प्लाजा पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराना एक अच्छी पहल है। जिससे चालकों की आंखें ठीक ढंग से काम करें तो सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सकता है। एन एच ए आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव पाठक ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर एन एच ए आई एवं टोल प्लाजा की पाथ कम्पनी द्वारा पांच दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में प्रत्येक दिन वाहन चालकों के नेत्रों का परीक्षण किया जायेंगा व उन लोगों को दवा और चश्मा भी आवश्यकतानुसार दिये जायेंगे। वाहन चालकों के पास समय कम होने के कारण वह अपनी आंखों की जांच नहीं करा पाते है। चौबीस घण्टे यात्रा में रहने से आंखों को आराम नहीं मिलता है और आंखें कमजोर हो जाती है। इसलिये वाहन चालकों के लिये विशेष रुप से यह शिविर लगाया जा रहा है। पाथ कम्पनी के मुख्य परियोजना प्रबंधक सुल्तान खान ने कहा कि टोल कम्पनी पाथ का मकसद है कि चालक की आॅखे दुरस्त रहे। आंखें अगर सही होगी तो दुर्घटनाऐं कम होंगी। पहले दिन शिविर में झाँसी जिला चिकित्सालय से आये वरिष्ठ नेत्र परीक्षक डॉ. आदित्य कुमार साहू, नर्सिंग असिस्टेंट चांदनी कुशवाहा एवं सुबी अग्रवाल द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। डॉ. साहू ने बताया कि शिविर में माईनस 1 से माईनस 3 तक एवं प्लस 1 से प्लस 3 तक नम्बर के चश्मे चालकों को दिये जा रहे है। शिविर में टोल प्लाजा पाथ कम्पनी के चीफ प्रोजैक्ट मैनेजर सुल्तान खां, मैनेजर आरिफ खां, नेहरु मीणा, कैलाश उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह पवार, कुलदीप साहू, हेमंत राजपूत, अवधेश सिंह तोमर, एट टोल प्लाजा के मैनेजर के.के शुक्ला, टोल कम्पनी के डॉ. नीरज उपाध्याय, राज बहादुर सिंह तोमर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ