झांसी । जनपद में आज महानगर को “स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 ” में झांसी को नं 1 बनाने के लिए स्वच्छता मेराथन का आयोजन किया गया | स्वच्छता मेराथन का आयोजन झांसी नगर निगम तथा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संयुक्त रूप से “किया गया | मैराथन का शुभारम्भ रानी लक्ष्मी बाई पार्क से मुख्य अथिति प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाते हुए किया गया । कई मीटर लम्बे बैनर पर अतिथियों तथा आमजनता ने नगर सर्वेक्षण में झांसी को प्रथम स्थान लाने के लिए शुभ सन्देश लिखे ।
इस अवसर ओर प्रभारी मंत्री मोती सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर उनके चित्र का माल्यार्पण करते हुए कहा की अगर आप पूर्ण रूप से मनोयोग से सफाई कार्य करेंगे तो आप अवश्य सफाई कार्य में सफल होंगे | उन्होंने वीरांगना रानी के शौर्य तथा उनके पराक्रम को भी याद करते हुए उन्हें नमन किया | उन्होंने कहा कि अकेले एक व्यक्ति के प्रयास से पूरे नगर की सफाई सम्भव नही है । सामुदायिक रूप के प्रयास से ही हम पूरे नगर सहित देश-प्रदेश को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बना सकते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी तथा एसएसपी के नेतृत्व की सराहना की । नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा विधायक रवि शर्मा को सफाई कार्य का ब्रांड एम्बेडसर बनाये जाने के सुझाव पर मंत्री मोती सिंह ने स्वीकृति प्रदान की |
इस अवसर पर झाँसी सदर विधायक रवि शर्मा,बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्षा,गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, पूर्व राज्यमंत्री रवींद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष संजय दुबे, नगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी,जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे के शुक्ला, सी डी ओ ए दिनेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सीपी तिवारी सहित आम जनमानस उपस्थित रहे ।