झांसी ! रेलवे लाइन पर शव बरामद साडू पर हत्या,पत्नी पर संदेह का आरोप परिजन ने:रि.मो. इरशाद मंसूरी
झांसी / आज सुबह लगभग 5:00 बजे एक व्यक्ति का शब झांसी मुंबई रेलवे लाइन की वी केबिन के पास पुलिस को मिला जिसकी शिनाख्त हो गई है l बताया गया है कि प्रार्थी मोहम्मद साबिर पुत्र मोहम्मद अबरार मंसूरी 233 कालीबाड़ा पुलिया नंबर 9 झांसी के निवासी हैं l प्रार्थी साबिर ने प्रेम नगर थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देते देते हुए बताया कि मेरे बड़े भाई साकिर का उनकी पत्नी बेबीनाज का कानूनी रूप से माननीय न्यायालय में विवाद चल रहा है l मेरे भाई के साढू भाई नाम अमजद पुत्र बली मोहम्मद निवासी पानी की टंकी पुलिया नंबर 9 झांसी हे और वर्तमान भरारी फार्म निवासी l अमजद ससुराल की संपत्ति मैं सब कुछ हड़पना चाहता है उसकी मनसा है कि ससुराल के हिस्से में से किसी को कुछ नहीं मिलेगा l साकिर के ससुर चांदखां नौकरी करते हैं वह उन पर भी दबाव बनाए हुए है l वह कई बार मौखिक मौखिक रूप से कह चुका है की संपत्ति और बीवीनाज पर मेरा हक है l गत 1 दिन पहले 1 अक्टूबर को शहर में ताजिया देखने पूरे परिवार सहित गए हुए थे वहां पर जुलूस में अमजद और साकिर मैं आपस में बातचीत हुई जिस पर मैंने अपने भाई से कहा कि अमजद से कोई बात नहीं करनी है l इस पर प्रार्थी से कहा कि तुम जाओ अब पूरा मामला निपटाना है जिस पर मेरे भाई और अमजद साथ चले गए l उसके बाद मैं अपने परिवार के साथ घर पर आ गया और सुबह मेरे भाई की लाश रेल पटरी के पास बरामद हुई l इस घटनाक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई हत्या और आत्महत्या की चर्चा चारों ओर फैली हुई है परिजनों ने पहले FIR दर्ज कराने की मांग की उसके बाद शब को ले जाने देने की मांग करते रहे l