रोड पर पड़ी गरीब लाचार वृद्धा की मदद की संकल्प सेवी संस्था ने कराया इलाज:दीपक सेन:रि.मोहम्मद इरशाद मंसूरी
झाँसी l कई दिनो से एक बुजुर्ग माता जी दो दिन से गल्ला मंडी रोड पर अचेत अबस्था मैं पड़ी हुई है और उस सड़क पर हजारों लोग निकले पर उन माताजी पर किसी का ध्यान नही गया l लकिन आज देवी स्वरूप एक बहन ने रात 9 बजे ”संकल्प” सेवा का समाज सेवी संस्था को फोन और फेस बुक के जरिये संपर्क किया और इन माता जी के बारे मे सूचना दी l जब तक”संकल्प” सेवा का समाज सेवी संस्था के सदस्य वहाँ नही पहुचे तब तक बहन जी बहा से गयी नही वह माता जी के साथ रही l”संकल्प” सेवा का समाज सेवी संस्था के मोके पर सभी साथियों के साथ पहुँच कर देखा कि माता जी इस्थिति दयनीय थी
l मोके पर मौजूद एड. दीपक सेन, राजेन्द्र राय, शिवम शर्मा, नितिन वर्मा, और नितिन साहू ने मिलकर उनको तत्काल मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए ले गए उनको वहां भर्ती करवाया गया l जहा उनकी हालत ठीक है l ”संकल्प” सेवा का समाज सेवी संस्था का उद्देद्श्य की कभी भी की लाचार बेसहारा ओर मदद की अबश्यकता पड़े तो संकल्प सेवा का समाज सेवी को इन फ़ोन नंबर पर सम्पर्क करें l 7398082683 !
रोड पर पड़ी गरीब लाचार वृद्धा की मदद की संकल्प सेवी संस्था ने कराया इलाज:दीपक सेन:रि.मोहम्मद इरशाद मंसूरी
