अवैध गांजा समेत नवाबाद पुलिस ने युवक को पकडा-
झांसी। थाना नवाबाद पुलिस अवैध गांजा समेत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसपर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि नवाबाद पुलिस मंडी रोड पर गश्त कर रही थी तभी कल्लू उर्फ अभिषेक रैकवार पुत्र नंदकिशोर निवासी गढमउू को पुलिस ने नाजायज गांजा समेत गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त को नारकोटिक्स एक्ट की धारा 18,20 के के तहत कार्रवाई कर दी है।
पुलिस ने बताया है कि उक्त युवक की तलाशी के उक्त गांजा अवैध बरामद किया जिसका लाइसेंस मांगने पर वह दिखा नहीं सका जिससे पुलिस ने उसको अवैध गांजा रखने के आरोप में बंदी बना लिया है।
रि. उमाशंकर
अवैध गांजा समेत नवाबाद पुलिस ने युवक को पकडा- रि. उमाशंकर
