चोरियांे पर अंकुश नहीं लगा पा रही पुलिस, दो स्थानों को बनाया निशाना-
झांसी। जिले में चोरियों की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है। चोर खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर लोगों की धन दौलत चोरी करते जा रहे है। लोगों में असुरक्षा का माहौल है।
बताया जाता है कि थाना बडागांव क्षेत्र में 26 सितम्बर 17 को जीएमआर कंपनी गढमउू स्टेशन के पास चोरी हो गई। वादी सुब्रत साहू पुत्र मघुसूदन साहू निवासी तनुपुरा उडीसा ने थाना बडागांव में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि राकेश पुत्र लाखन, श्रीमती अनीता पत्नी लाखन,निवासी गढमउू ने कंपनी से दस अदद शटरिंग प्लांट जैक उठाकर चोरी कर ले जाते हुए पकडा है।
उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई कर दी है।
वहीं दूसरी घटना में थानना नवाबाद क्षेत्र मेडिकल कालेज बाइक स्टैण्ड से डाक्टर ईशांत दीक्षित की अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली जिसका यूपी 70 बीएस 0611 है। इस संबंध पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रि. उमाशंकर
चोरियांे पर अंकुश नहीं लगा पा रही पुलिस, दो स्थानों को बनाया निशाना- रि. उमाशंकर
