बाइक सवार ने युवक को पैदल चलते मारी जोरदार टक्कर – रि.उमाशंकर
झांसी। थाना समथर क्षेत्र में एक युवक बाइक की टक्कर से घायल हो गया जिससे उसको मेडिकल कालेज झांसी में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि सलीम खान निवासी समथर खेत से होकर सडक पर जा रहा था तभी एक बाइक सवार युवक ने तेजी और लापरवाही से गाडी चलाकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुरी तरह घायल हो गया उसको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज झांसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर है। बताया जाता है कि पैदल खेत पर जा रहा था। गाडी चालक ने जोरदार टक्कर मार दी है।
रि. उमाशंकर
बाइक सवार ने युवक को पैदल चलते मारी जोरदार टक्कर -=रि.उमाशंकर
