• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सात समुन्दर पार हुआ, तुलसी सम्मान -ंउचय 2017 : रि.नीरज डूडा टीकमगढ़

सात समुन्दर पार हुआ, तुलसी सम्मान -ंउचय २०१७ : नीरज डूडा टीकमगढ़

टीकमग-सजय़ । अंडमान निकोबार द्वीप समूह (पोर्टब्लेयर) में गत दिवस सेवा निकेतन
संस्थान के सभागार में बुन्देलखण्ड की म.प्र. तुलसी साहित्य अकादमी इकाई
टीकमग-सजय़ के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह आपका सम्मान -ंउचय आपके द्वार
आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.एस. शर्मा एवं मुख्य अतिथि
आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार, रंगकर्मी, लेखक एवं कवियत्री श्रीमती आशा
गुप्ता ‘‘आशु’’ मंचासीन रहे । कार्यक्रम सफल संचालन मंगतुराम पोर्टब्लेयर एवं डॉ. दीनदयाल तिवारी ने किया । सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना मंचासीन अतिथियों के द्वारा संपादित की गई । सरस्वती बंदना सेवा निकेतन की बेटियों द्वारा सामूहिक गान से की गई। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का तिलक, माला एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सुप्रसिद्ध रंगकर्मी एवं आकाशवाणी कलाकार श्रीमती आशा गुप्ता ‘‘आशु’’ के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से अभिभूत होकर म.प्र. तुलसी साहित्य अकादमी इकाई टीकमग-सजय़ के पदाधिकारी प्रतिनिधि मंड़ल ने पोर्टब्लेयर पहुँचकर उन्हे ‘‘तुलसी सम्मान -ंउचय 2017’’ से सम्मानित किया, सारा सदन तालियों की गड़गडाहट से गूंज उठा । पोर्टब्लेयर की यात्रा पर गये टीकमग-सजय़ से 19 सदस्यीय मंड़ल में सर्व श्री आर.एस. शर्मा, पं. दीनदयाल तिवारी, महेन्द्र जैन पोतदार, फूलचंद्र जैन, पूरनचंद्र
गुप्ता, अभिनंदन चतुर्वेदी, महेश बादल, संजय सिरवैया एवं शुभम जैन पोतदार
एवं बुन्देलखण्ड वीरंगनाओं में श्रीमती मनोरमा शर्मा, सुशीला तिवारी,
लतारानी जैन पोतदार, कस्तूरी जैन, किरण बादल, द्रोपती चतुर्वेदी, आरती सिरवैया,
पुष्पा तिवारी, पुष्पा खरे एवं सुश्री गीता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं । इस अवसर पर
श्रीमती सुशीला तिवारी एवं लतारानी जैन पोतदार ने सस्वर बुन्देली लोकगीत एवं
धार्मिक गीत का काव्य पाठ प्रस्तुत कर बुन्देली को सातसमुन्दर पार पहँुचाया ।
कार्यक्रम की समापन बेला पर सेवा निकेतन के संरक्षक श्री हालदर जी पोर्टब्लेयर ने
अभार प्रदर्शन किया । इस उपलब्धि पर नगर की साहित्यक संस्थाओं, गणमान्य
नागरिकों, कवि, साहित्कारों ने बधाई ज्ञापित की । अकादमी के अध्यक्ष डॉ. लालजी
सहाय श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की ।

Jhansidarshan.in