• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी ! योगी सरकार में महिलाएं नहीं है सुरक्षित,पुलिस ने छोड़ा, तो पत्नी को पीटा : नीरज साहू

योगी सरकार में महिलाएं नहीं है सुरक्षित पुलिस ने छोड़ा तो पत्नी को पीटा नीरज साहू

झांसी l योगी सरकार के बड़े-बड़े दावे धरातल पर खरे उतरते नज़र नहीं आ रहे हैं सरकार की मंशा पर पानी फेरती पुलिस सही निर्णय सही न्याय नहीं दे पा रही है l जिसका भुगतान आम जनता को भुगतना पड़ रहा है और महिलाओं की स्थिति बड़ी ही दयनीय अवस्था में आ गई है l बताया गया है कि रक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली पुष्पा गुप्ता को उसके पति संजय गुप्ता ने बेरहमी से मारा जिससे वह घायल हो गई l सूत्रों से जानकारी के अनुसार संजय गुप्ता आए दिन लोग के बहकावे में आकर अपने ही परिवार के प्रति लिखित रुप से शिकायत पत्र कई बार दे चुका है l जिस पर लड़ाई झगड़े की नौबत आए दिन पति पत्नी के बीच बन रही आज किसी बात पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ जिसकी सूचना पर पुलिस ने संजय को थाने में बंद कर दिया और थोड़ी देर बाद छोड़ दिया l संजय इसी बात को लेकर नाराज होकर अपने घर पर जाकर लकड़ी से अपनी पत्नी पुष्पा को बेरहमी से मारा जिससे वह घायल हो गई l वैसे तो पुलिस किसी मासूम को पकड़ लेती है तो दो या तीन चार दिन तक अपनी खातिरदारी में रखती है l लेकिन यहां पर यदि पुलिस मौके की नजाकत को समझ कर उचित कार्यवाही करती तो शायद इसकी नौबत नहीं आती l फिलहाल पुलिस जांच कर रही है l 

Jhansidarshan.in