• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दो सगे भाई करंट से झुलसे, एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल : रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झांसी – थाना मोठ कस्बे के पुरानी कृषि बैंक के पास  सुल्ले की तरिया के पास दो सगे भाई विद्युत तार की चपेट में आ गए जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गये जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई शंकर व कल्लू अपने घर की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह पुरानी कृषि बैंक के पास पहुँचे तभी वहाँ पर पहले से टूटकर लटक रहें   विधुत् तार उनके कंधे में जाकर लिपट गया, जिससे दोनो भाई विद्युत करंट से बुरी तरह झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एक भाई शंकरदास को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक की हालत गंभीर होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार
Jhansidarshan.in