• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आकर्षण का केंद्र बनी मां दुर्गा की झांकी : रि. उदय एन. कुशवाहा

झांसी। नवदुर्गा महोत्सव के दौरान  महानगर में खाती बाबा  क्षेत्र के  पूर्व पार्षद वाली गली में सजाई गई मां अंबे की भव्य झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। झांकी में देवी के भक्त मैया का प्रतिदिन अभिनव श्रृंगार कर आयोजन को चार चांद लगा रहे हैं।नवदुर्गा महोत्सव समिति के तत्वावधान में लगाई गई मां दुर्गा की भव्य झांकी को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। माता के दरबार में हो रहे मां शेरावाली के भजनों की गूंज माहौल में भक्ति रस घोल रही है। श्रद्धालु सुबह शाम हो रही आरती में ढोल की थाप पर मस्त होकर और तालियां बजाकर धर्म लाभ लेे रहे हैं। मां अंबे की प्रतिमा को प्रतिदिन नई-नई साड़ियां और चुनरियां पहनाई जा रही हैं। इस दौरान जगत जननी के दरबार में रोजाना पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। समिति के संरक्षक फूलचंद द्विवेदी (पूर्व पार्षद) ने जानकारी देते हुए बताया कि नवदुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से मां दुर्गा की झांकी प्रत्येक वर्ष सजाई जाती है l मां जगदंबा के दरबार में नवमी वाले दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा l इस मौके पर पुजारी राजकुमार द्विवेदी एवं समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Jhansidarshan.in