• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नहर से निकलकर खेतों में पहुँचा मगरमच्छ, खेतों की रखवाली कर रहे किसान दहशत में, वन विभाग की टीम ने पकड़ा : रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – ग्राम परगैना के पास खेतों की गूल में बिति रात्रि मगरमच्छ आने से फसल की रखवाली कर रहे किसानों में दहशत फैल गयी। जिसकी सूचना किसानों ने पुलिस एवं व‌न विभाग को दी। रात में ही मोंठ पुलिस एवं चिरगांव वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब दो बजे जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ ग्राम परगैना के पास से निकली बेतवा नहर से गूल में आ गया था। किसानों की नजर गूल में मगरमच्छ पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी। वन क्षेत्राधिकारी मोंठ आर.एन यादव ने बताया कि मगरमच्छ 8-10 फीट लम्बा है। करीब एक कुंतल से ज्यादा बजनी है। पकड़ने के बाद रात के समय मगरमच्छ को बोलेरो कार से चिरगांव रेंज में भेजा गया। मंगलवार की सुबह वनकर्मियों ने पारीछा डैम में छोड़ दिया

रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

Jhansidarshan.in