• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुंदेलखंड दशहरा कमेटी मैं 70 फीट का रावण 300 फीट की लंका मुख्य आकर्षण रहेगा:अशोक जैन:रि.नीरज साहू

बुंदेलखंड दशहरा कमेटी मैं 70 फीट का रावण 300 फीट की लंका मुख्य आकर्षण रहेगा:अशोक जैन:रि.नीरज साहू

झांसी l विगत कई वर्षों से मुक्ताकाशी मंच के निकट बुंदेलखंड दशहरा कमेटी निरंतर नए नए नित रूप में विजयदशमी पर दशहरा का आयोजन करती है l बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के मुख्य संयोजक अशोक जैन ने 2017 में विजयदशमी के समारोह पर शहर की एक स्थानीय होटल मैं विभिन्न जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि इस बार समारोह कुछ अलग अंदाज में किया जाएगा जिसमें 300 मीटर की लंका और 70 फीट का रावण विशेष आकर्षण होगा जबकि पिछली वर्ष 50 फीट का रावण था l इस बार भगवान श्री राम लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न का तिलक उत्सव लोकप्रिय केंद्रीय मंत्री उमा भारती जिला प्रभारी एवं मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मोती सिंह भी और साथ ही साथ सदर विधायक रवि शर्मा विजय तिलक से शुरुआत करेंगे l समारोह में इस बार झांसी के गणमान अतिथि मैं बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, गरौठा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीआईजी जवाहर, जिला अधिकारी कर्ण सिंह चौहान, SSP JK शुक्ल, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया एवं दीपक राय विशिष्ट अतिथिगण में सम्मिलित होंगे एवं इन सभी की गरिमामाय उपस्थिति होगी l मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती रामा निरंजन होंगी l हर बार की तरह इस बार भी कुछ नए आकर्षण होंगे फैंसी एवं मेहंदी प्रतियोगिताl विशाल रंगोली प्रतियोगिता भी की जाएगी साथ ही साथ सुरक्षा की दृष्टि से इस बार ड्रोन कैमरे द्वारा चारों ओर नजर रखी जाएगी सबसे ज्यादा आकर्षण आतिशबाजी का कड़ा मुकाबला इस बार उरई, जालौन ,भितरवार एवं झांसी के माने हुए आतिशबाजी को निमंत्रण दिया जाएगा और उनकी आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा एवं सभी प्रतियोगिताओं का पारितोषिक वितरण किया जाएगा l अतिथियों के लिए विशेष मंच की व्यवस्था पानी की व्यवस्था सुरक्षा की व्यवस्था विशेष रुप से इस बार देखने को मिलेगी l अशोक जैन बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के मुख्य संयोजक के साथ पत्रकार वार्ता के दौरान मौजूद रहे अनूप सहगल, महेश अग्रवाल, सोमकान्त निगम, राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, रमेश चंद्र अग्रवाल ,संजय अग्रवाल, अनिल गुप्ता, विकल्प और जुगल शिवहरे समेत अन्य लोग मौजूद रहे l

neeraj sahu.

Jhansidarshan.in