दीपक सेन से प्रभावित होकर विशाल शर्मा ने अपना जन्मदिन गरीबों मैं खुशियां बांट कर के बीच मनाया रि.मोहम्मद इरशाद मंसूरी
झांसी / जोत से जोत जलाते चलो और प्रेम की गंगा बहाते चलो l यह प्रसिद्ध फिल्म का गाना तो है लेकिन कहीं ना कहीं सच्चाई भी है और युवा यदि उन्हें राह अच्छी मिल जाती है तो उनके लिए कोई भी कार्य करना कठिन नहीं होता l सेंट मार्क्स कॉलेज झांसी के टीचर विशाल शर्मा ने देखा उम्मीद रोशनी की टीम निरंतर अच्छे कार्य कर रही है और इन्हीं से प्रेरित होकर विशाल शर्मा ने अपना जन्मदिन आईटीआई के पास रह रहे झुग्गी झोपड़ी में गरीबों के बीच एवं वृद्धा आश्रम में रह रही माताओं के बीच मनाया l उन्होंने झुग्गी झोपड़ी के बीच केक काटा एवं उनके बच्चों को समोसा प्रेस्टीज बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की कोशिश की l वैसे तो जन्मदिन सभी मनाते हैं लेकिन अब झांसी में एक पहल चल रही है गरीबों को खुशियां बांटने की l झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने भी अपना जन्मदिन मदर टेरेसा आश्रम में मना कर लोगों को संदेश देने की कोशिश की l युवाओं की इस नई सोच को हम सबको इनके इस सराहनीय प्रयास को उत्साहवर्धन करना चाहिए l विशाल शर्मा के जन्मदिन पर उम्मीद रोशनी के उपाध्यक्ष दीपक सेन वकील, राजेंद्र राय, पंकज राजा ,नितिन साहू शिव मेडिकल स्टोर, शिवम शर्मा, अभिषेक रायकवार और विशाल सिंह शानू आदि मौके पर मौजूद रहे l