• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रा.सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज पर गहरी चिंता जताई:नीरज साहू

रा.सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज पर गहरी चिंता जताई:नीरज साहू
युवाओं व छात्रों के साथ हो रहा अन्याय – डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव
प्रदेश के युवाओं व छात्रों में बढ़ते हुए आक्रोश पर दी अपनी प्रतिक्रिया।

झाँसी / एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के नेतृत्व में इलाइट चौराहे पर धरना प्रदर्शन पुतला जलाने की कोशिश की गई l जिसमें झांसी के छात्र पूर्व छात्र नेता की भूमिका विपक्ष के नाते और बीएचयू में छात्रों पर हुई पुलिस द्वारा लाठी चार्ज पर समाजवादी पार्टी ने अपना दायित्व निभाया l अब बीएचयू छात्राओं पर मारपीट लाठीचार्ज का यह मुद्दा धीमे-धीमे गरम हो रहा है और देश में कई जगह पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं l इस पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव को लग रहा है कि इस मुद्दे पर कहीं ना कहीं सरकार को घेरा जा सकता है और विपक्ष मैं रहने के कारण यह जरूरी भी है l आज समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मैं छात्रों के ऊपर बीएचयू प्रशासन के द्वारा की जा रही दमनात्मक कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिस तरह छात्रों के विवाद में समस्या का निराकरण सही ढंग से न करने की भूल की है । प्रशासन द्वारा जिस तरह से छात्रों पर मुकदमा लिखकर एवं लाठीचार्ज कर दमनात्मक कार्यवाही की गई है उसका हम व हमारी पार्टी कटु निंदा करती है । इसमें सरकार को हस्तक्षेप कर छात्रों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए जिससे प्रदेश के छात्रों में फैल रहे आक्रोश को रोका जा सके । इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सुदेश पटेल, केशभान सिंह पटेल, बैंक चेयरमैन नरेंद्र कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा, पूर्व प्रवक्ता शकील खान, संग्राम सिंह यादव बमेर, हरभजन साहू, रामनरेश यादव, हनीफ मंसूरी, फारुख शेख, राजेश यादव ललितपुर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मान सिंह यादव, प्रतिपाल सिंह, रामजी शरण पप्पू भोजला, धर्मेंद्र यादव प्रधान, हीरेंद्र सिंह यादव, अमित बण्टी खटीक, भारत भूषण भसीन, विकास यादव रिंटू पार्षद, सोहन खटीक, जितेंद्र यादव सिजवाहा, आदि उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in