• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बढ़ती महंगाई सरकार की असफलता पर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन:रि.मोहम्मद इरशाद मंसूरी

बढ़ती महंगाई सरकार की असफलता पर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन:रि.मोहम्मद इरशाद मंसूरी

झाँसी / आज आम आदमी पार्टी के श्राीमती अर्चना गुप्ता-जिला संयोजक, भवजीत सिहं सरना-जिला सचिव, आर.एन.शुक्ला-कोषाध्यक्ष, अमित गोयल-नगर अध्यक्ष, कैलाश कुशवाह-नगर सचिव, राजेश भदौरिया-वार्ड अध्यक्ष, शुभ्म कुमार-अध्यक्ष युवामोर्चा झांसी छात्र सभा, सीमा कुशवाह, उमा देवी, कुन्ती कुशवाह, रजनी, पूनम वर्मा, रेखा वर्मा, कल्पना, राखी वर्माराहुल कुमार, अजय, विजय, राजकुमार, अमित कश्यप, प्रिन्स यादव, राहुल साहू, शिवम यादव, अजय, सुभाष, शिवम, जितेन्द्र, मयंक, दीपक वर्मा, रवी वर्मा, विवेक, देवेन्द्र कुशवाह, शुभम सिहं, गौरव, अमित मॉझी, मनीष शर्मा, विष्णू नारायण त्रिपाठी, आदि ने देश में बढ़ती महगाई और उ.प्र में बढ़ते अपराध पर विफल होती केन्द और उ.प्र सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्षन, मुद्दो कों लेकर आज आम आदमी पार्टी की झांसी व नगर ने संयुक्त रूप् से महामहीम राज्यापाल महोदय उत्तर प्रदेष सरकार को जिलाधिकारी झांसी के माघ्यम से ज्ञापन सौपा । सौपकर सरकार को बर्खास्त करने की मॉग की हाल ही में बी.एच.यू में छात्राओं पर हुये लाठी चार्ज और करीब 1300 छात्राओं के उपर एफ.आई.आर दर्ज होना प्रदेश सरकार की विफलता का बड़ा उदहारण हैैै । पार्टी की जिला संयोजक श्रीमती अर्चना गुप्ता न कहा कि देष में विपक्ष को खत्म करने की बड़ी साजिश चल रही है । ऐसा होने पर देष का लोकतत्र खतरे में पड़ जायेगा । आम आदमी पार्टी ऐसा नही होन देगी। आम आदमी पार्टी ने ऐसी सरकारो को तत्काल र्बखास्त करने की मॉग की ।
देश में बढ़ती महगाई अपनी चर्म सीमा पर है। केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है तो वही दूसरी ओर उ.प्र में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। हर वर्ग की जनता परेशान और बेहाल है । किसान, बेरोजगार, व्यापारी, महिलायें, मजदूर यहॉ तक कि उ.प्र में बच्चे भी सुरक्षित नही है । नोटबन्दी और जी.एस.टी के नाम पर जनता के साथ लूट हो रही है। रोजमररा के खाने की चीजों पर जी.एस.टी 28 प्रतिशत तक लगा दिया, जबकि सोने पर जी.एस.टी सिर्फ 3 प्रतिशत लगाया गया। पैट्रोल को जी.एस.टी से बाहर रखकर जनता के साथ धोखा किया गया है। केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जी.डी.पी 3 प्रतिशत तक गिर गयी है। 1 प्रतिशत जी.डी.पी गिरने का मतलब करीब 1.5 लाख करोड़ की कमाई भारत की कम हो गयी। अन्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमते लगातार कम हुयी है, बावजूद इसके रोज पैट्रोल के दामो में तेजी से वद्वी हुयी है। देश बड़ी तेजी से खराब अर्थ-व्यवस्था की ओर जा रहा है। लोग में असुरक्षा माहौल पनप रहा है।

neeraj sahu

 

Jhansidarshan.in