• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कंटेनर पलटा, कंटेनर का दरवाजा खोलने पर अंदर देख लोग हुए आश्चर्य चकित : रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी -थाना मोंठ क्षेत्र के अन्तर्गत सेमरी टोल प्लाजा के पास बिगत रात्रि मोंठ सीओ पैट्रोलिंग कर रहे थे तभी झाँसी की ओर से आ रहे एक कंटेनर पुलिस को देखकर चालक ने कंटेनर की स्पीड बढ़ा दी, कंटेनर चालक की इस अजीबो-गरीब हरकत से पुलिस को शक हुआ जिस पर सीओ आशापाल ने कंटेनर का पीछा किया, जिससे चालक घबड़ा गया और उल्टी साइड ट्रक को ले गया जिससे कंटेनर बेकाबू हो कर पलट गया। जब वह कंटेनर के पास पहुँचे तो चालक व कंडेक्टर फरार हो चुके थे, जब कंटेनर से अजीब सी आवाज आई तो उन्होंने कंटेनर को खुलवाया जिसमें लगभग दो दर्जन बैलों की मौके पर ही मौत हो गयी और लगभग दस बैलों को ग्रामीणों के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, फिलहाल आपको बता दे कि मोंठ सर्किल का यह पहला मामला नही है गौवंश की तस्करी करने वाले तस्कर इन दिनों कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं, क्योंकि लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं सबसे पहले लगभग एक माह पहले समथर पुलिस ने भी एक कंटेनर पकड़ा था, उसके कुछ ही दिन बीते थे कि मुखबिर की सूचना पर पूॅछ पुलिस ने भी एक कंटेनर पकड़ा था और बिति रात्रि मोंठ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अमरा के पास पुलिस ने कंटेनर को पकड़ने की कोशिश की जिस पर कंटेनर असंतुलित होकर पलट गया।
रिपोर्ट 
धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in