रानी लक्ष्मी बाई यूथ बिग्रेड ने BHU की छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज पर किया धरना प्रदर्शन:रिपोर्ट इरशाद मंसूरी
झांसी / बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों-छात्राओं पर लाठीचार्ज का आक्रोश अब झांसी में भी नजर आने लगा l आज दोपहर को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इलाइट चौराहे पर नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया l देखा जाए तो पूरे हिंदुस्तान में छात्राओं पर लाठीचार्ज होने पर युवाओं में आक्रोश जगह-जगह देखने को मिल रहा है और इसी क्रम में रानी लक्ष्मीबाई यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष संदीप सोनी के नेतृत्व में आज सुबह झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू में हुए छात्राओं के साथ छेड़खानी, लाठीचार्ज, अभद्र व्यवहार को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया छात्र छात्राओं ने बताया कि हमारा उत्पीड़न बंद किया जाए इस पर सुरक्षा की दृष्टि से मानक को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं BHU छात्रावास पर बड़ी लड़कों का का आना-जाना बना रहता है जिस कारण छात्राओं को छेड़खानीa का डर बना रहता है लेकिन सीसीटीवी कैमरे लगने से और सुरक्षा गार्ड लगे होने से काफी हद तक इस पर रोकथाम हो सकती है साथ ही साथ प्रशासन के द्वारा छात्राओं से माफी मांगी जाए एवं उच्च स्तरीय जांच की जाए नहीं तो पूरे भारतवर्ष के छात्र-छात्राएं चुप नहीं बैठेंगे l इस दौरान आजाद यादव, आकाश उदैनिया, संजीव तिवारी, कुलदीप पटेल, बृजेश जैन, अभिषेक, आयुष ,गुड्डू, रामबहादुर, शिवराज एवं इसरार खा आदि उपस्थित रहे l
neeraj sahu