बसपा अब नगर निगम चुनाव में अपने उतारेगी प्रत्याशी मैदान में, अन्य दलों को होगा नुकसान
झांसी। बहुजन समाज पार्टी की झांसी ललितपुर जिले की समीक्षा बैठक हंसारी में बुंदेलखंडजोन प्रभारी लाला राम अहिरवार के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई। बैठक में बसपा प्रमुख बहिन मायावती के दिशा निर्देशों पर कार्य करने का आव्हान किया। बैठक में पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं को बताया है कि इस बार निकाय चुनाव मेंबहुजन समाज पार्टी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी जिससे प्रत्येक कार्यकर्ता कोचुनाव मैदान में पार्टी को बढाना है। उन्होंने कहा है कि पार्टी अपना हाथी चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को देगी। बसपा की नीति और योजनाओं के संबंध में आम जनता को बताया जाएगा। जनकल्याण कारी योजनाओं के विषय में अवगत कराया जाएगा। 9 अक्टूबर को बसपा संस्थापक स्व. कांशीराम की पुण्य तिथि मनाई जाएगी।
दूसरे मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधान मण्डल यूपी एवं बुंदेलखंड जोन इंचार्ज गंगाचरण दिनकर ने कहा है कि हमारा उद्देश्य समतामूलक समाज की स्थापना करना है। आभार आनंद साहू ने व्यक्त करते हुए कहा है कि हमें बसपा नीतियों को जनजन तक पहंुचाना हमारा कार्य है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार ने की।भूपेंद्र, रविकांत मौर्य, कैलाश कुशवाहा, शमीम आदि उपस्थित रहे।
ed.umashankar