मोंठ/झाँसी – जहाँ सूबे की वर्तमान सरकार महिलाओं की सरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है, वही झांसी जनपद के थाना मोंठ कस्बे के मुहल्ला बड़ापुरा में दलित लड़की के साथ छेड़खानी जैसी हरकत की कोशिश का मामला सामने आया है, मामले में बताया जा रहा है कि थाना मोंठ कस्बे के मुहल्ला बड़ापुरा निवासी अच्छेलाल की पुत्री झाँसी में जाॅब करती है जो प्रतिदिन सुबह जाना और शाम को आना रहता है प्रतिदिन की तरह वह आज भी शाम लौटी जैसै ही वह कस्बा के सावित्री चौराहे पर पहुँची, जहाँ मुहल्ले का ही एक युवक खड़ा था जो उसे देखकर फब्तियाॅ कसने लगा जब उसने विरोध किया तो युवक चौराहे पर ही गंदी-गंदी गालिया देने लगा, लड़की ने घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दे ही रही थी कि युवक लड़की के घर जा पहुँचा और पत्थर लेकर लड़की व उसकी माँ मारने को झपटा और लड़की के साथ हाथापाई पर उतर आया और धमकी देते हुए भाग गया। तो पीड़त लड़की अपने माँ बाप के साथ शिकायत करने थाने आई लेकिन एक घंटे से बैठी लड़की को टालने की कोशिश की जा रहीं थी, जहाँ अचानक कुछ मीडियाकर्मी भी जा पहुँचे जहाँ अपने साथ हुई घटना की जानकारी मीडिया वालों को बताने लगी, तभी थाने में मौजूद पुलिस कर्मी हरकत में आये और पीड़ीता को बुलाकर प्रार्थना पत्र लिया और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
थाना शाहजहाँपुर के बाद थाना मोंठ में भी सामने आया लड़की के साथ मारपीट का मामला : रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार

रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ