• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

! बबीना ! पार्षदों ने की मांग गणेश व्ययाम शाला बबीना में शेड के निर्माण की:Manish Kumar Sahu

! बबीना ! पार्षदों ने की मांग गणेश व्ययाम शाला बबीना में शेड के निर्माण की:Manish Kumar Sahu
झाँसी/बबीना / छावनी परिषद बबीना की बोर्ड मीटिंग में बबीना के छावनी परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट रवि राय, छावनी परिषद के पार्षद राजकुमार भदौरिया, पार्षद रवि भर्ती एवं पार्षद अनिल पहलवान ने गणेश व्यामशाला में पहलवानों के लिए राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह द्वारा भेंट दी गई कुश्ती मेट को धूल, धूप व पानी से सुरक्षा करने के लिये एक ज्ञापन शेड निर्माण के संबंध में गणेश व्यामशाला में डलवाने के लिये छावनी परिषद बबीना के अध्यक्ष ब्रिगेडियर त्रिपेन्द्र सिंह सोइन को दिया । अध्यक्ष ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन तुरंत दे दिया ।
बबीना के पहलवानो की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सांसद चंद्रपाल सिंह ने कीमती मेट भेंट की जिससे बबीना के पहलवान मेट पर प्रैक्टिस करके अपना व बबीना का नाम रोशन करें क्योंकि आज के समय जितनी भी कुश्ती हो रही है वो सभी मेट पर हो रही है और इसी का कारण था बबीना के पहलवान मेट के अभाव के कारण कुश्ती की प्रैक्टिस नही कर पा रहे थे। बबीना के गनेश व्यायामशाला के पहलवानो ने समय समय पर राज्य व राष्ट्रिय स्तर पर बबीना छावनी का नाम रोशन किया है इसी लगन व मेहनत को देखते हुए बबीना गणेश व्यामशाला के पहलवानो को सांसद द्वारा यह कीमती उपहार भेंट किया।

Jhansidarshan.in

You missed