• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राजनीति के गढ़ में भी शिक्षा के हालात बत से बस्तर, बीएसए की सुस्ती से बेलगाम हुए शिक्षक, आठवी के छात्रों को नहीं पता प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम : रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झांसी – जहाॅ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ाबा देने के लिए कई योजनाएँ संचालित की जा रही है जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकें, इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए, सरकार द्वारा बैग,जूते आदि का वितरण परिषदीय विधालयों में कराया जा रहा है जिसका वितरण ग्राम साकिन में विधायक जवाहर राजपूत द्वारा बैग वितरण करायें गये, विधायक ने कहा कि लड़कियों को हमेशा शिक्षा के लिए बढ़ावा देना चाहिए,आज के दौर में लड़कियां लड़को से आगे निकल गई है जो देश का नाम रोशन कर रही है इसलिए अपनी बेटियों को खूब पढ़ाये जिससे वह अपने गांव, माता,पिता के साथ-साथ अपने देश का नाम रोशन कर सके,विधायक ने कहा कि  किसी भी व्यक्ति को किसी से कोई दिक्कत हो या किसी प्रकार कोई अध्यापक अध्यापिका समय से स्कूल न आये, कोई अधिकारी नहीं सुनता हों तो उसकी सूचना तुरंत उनकों दे, सरकार की योजनाओं को धरा पर उतार कर दिखाना है, इसी ग्राम साकिन को राजनीति का गढ़ माना जाता है, जहाँ के भाजपा पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अरिदमन सिंह दो पंचबर्षी पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं, और वर्तमान में उनके बेटे शिवेन्द्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य है, जिस पर विधायक जवाहरलाल द्वारा कहा कि शिक्षा का अब सुधार होगा और अब हर विधायक को एक स्कूल गोद लेना है, जहां सरकार द्वारा स्कूल को गोद लेने कि बात कि जा रही है, जिसपर सरकार के कार्यों की सराहना की गई, जिस पर मीडिया कर्मियों ने शिक्षा को बढ़ावा दे रहीं सरकार के बारे में कक्षा आठ के छात्रों से बातचीत की तो बच्चे सी एम का नाम तक नहीं बता पाए इससे साफ जाहिर होता है कि भले ही सरकार लाख कोशिशें कर ले लेकिन अध्यापकों द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है, जब एक जिला पंचायत सदस्य के गाँव का विकास ऐ हैं तो अन्य स्कूलों का क्या हाल होगा, क्या अध्यापकों की यू ही लापरवाही चलती रहेगी और सरकार शिक्षा के नाम पर यू ही करोड़ों रूपये बहाती रहेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कड़ा कदम न उठाए जाने से शिक्षा की नईया राम भरोसे चल रहीं हैं, आखिर कब सुधरेगा शिक्षा विभाग या यू ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा शिक्षा विभाग।
 
रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in

You missed