- झांसी स्वच्छ भारत अभियान सभी जगह व्यापक रूप में पूरे देश में देखने को मिल रहा है और जगह-जगह सफाई अभियान किया जा रहा है इसी क्रम में आज सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर झांसी की जिला कोर्ट परिसर में जिला जज उपेंद्र कुमार ,डकैती जज शकील अहमद, प्रथम अपर जिला जज सुशील कुमार ,अपर जिला जज पुष्कर उपाध्याय , एससी-एसटी जज नीलकंठ, श्री सिंगल, मजिस्ट्रेट सीजीएम आलोक द्विवेदी, ऐ सी जे एम ओमबीर , एसीजेएम जूनियर डिवीजन मनोज पांडे एवम साथ ही साथ जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष उदय राजपूत सचिव के पी श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में इस सफाई अभियान में सम्मिलित होकर साफ-सफाई की ओर करवाई और स्वच्छ भारत अभियान को पूर्ण करने के लिए समर्पित रहे l जिला जज ने सभी से अनुरोध किया की कोर्ट परिसर में किसी भी प्रकार से गंदगी ना की जाए l यदि कोई गंदगी फैलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी l सफाई अभियान में बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर के कर्मचारियों के साथ अधिवक्ता भी सम्मिलित रहे l
झांसी कोर्ट परिसर में चला सफाई अभियान -=रि. उमा शंकर
