मोंठ/झाँसी -सूबे की वर्तमान सरकार बुंदेलखंड में भले ही कानून व्यवस्था की बड़ी-बड़ी बात करती हो, लेकिन झांसी जनपद के थाना शाहजहाँपुर क्षेत्र के ग्राम लड़ावरा में इंसानीयत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें दबंगो ने महिला की लात घूंसों से मारपीट कर दी, जिससे महिला के गर्भ में पल रहे पांच माह की शिशु की मौत हो गई, जब इस संबद्ध में पीड़ित महिला सुशीला से बातचीत की तो महिला का कहना है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय दबंगो की पैरवी कर रहीं हैं, पीड़ित महिला का ऐ भी कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा जबर्दस्ती राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है इस घटना की हकीकत जानकार फिलहाल ऐ तों साफ हो गया है कि हर युग में महिलाओं के साथ अत्याचार होते रहे है प्रदेश में भले ही निजाम बदल गये हो उसके वावजूद भी कानून व्यवस्था चरमराई नजर आ रहीं हैं , इसमें सबसे खास बात यह है कि इस बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जहाँ लोग आस्था पर ज्यादा विश्वास करते वहीं इन दिनों नवरात्रि में माॅ दुर्गा की कई रूपों में पूजा अर्चना की जाती है वहीं दूसरी ओर किसी बच्चे की होने वाली माॅ की लोग लात घूंसो से मारपीट कर रहें है,आखिर कब होगी ऐसे दबंगो पर कार्यवाही।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के वादे नाकाम, दबंगो ने महिला की मारपीट, पाॅच माह का हुआ गर्भपात : रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार

रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ