मोंठ/झाँसी – कस्बा मोंठ के नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम भुजौंद के पास डिवाइडर से टकराकर एक बाइक सवार घायल हो गया। ग्राम भुजौंद निवासी साहब सिंह 56 बीति रात्रि मोंठ से गांव जा रहा था जैसे ही वह वन विभाग के डाक बगले के पास पहुंचा तभी अचानक उसकी बाइक असंतुलित हो गई और बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार मोंठ