मोंठ/झाँसी – शारदीय नवरात्रि शुरु हो गयी है नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा की गयी। देवी मंदिरों पर जलाभिषेक किया गया, महिलाओं ने सुबह से ही देवी मंदिरों पर पहुंचकर जल चढ़ाया, कस्बा में स्थित काली माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, किले के अंदर, शीतला धाम मंदिर, एवं धनुषधारी मन्दिर पर महिलाओं ने देवी जी की पूजा की।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ