! बेसिक ! शीघ्र होगा निस्तारण,शिक्षकों की समस्याओ का,भष्ट अफसर नपेंगे:शिक्षा का होगा कायाकल्प:मो इरशाद मंसूरी
झाँसी । शीघ्र होगा निस्तारण,शिक्षकों की समस्याओ का,भष्ट अफसर नपेंगे l शिक्षा का होगा कायाकल्प विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ अचल सिंह की अध्यक्षता में खाती बाबा स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग का शीघ्र ही कायाकल्प होगा। शिक्षकों की समस्याएं जल्द ही निस्तारित की जाएंगी। विभाग के भष्ट अधिकारियो की भी अब खैर नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग की छवि निखारने के लिए सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ अचल सिंह ने कहा क़ि मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी से विभाग की विभिन्न समस्याओं पर व्यापक चर्चा की है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल करने, वि बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों की जीपीएफ कटौती प्रारम्भ करने, वेतन विसंगति दूर करने सहित कई मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है। जिला महामंत्री सौरभ शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात ने शिक्षकों में उत्साह का संचार कर दिया है। जिले में विशिष्ट बीटीसी 2004 के शिक्षकों का प्रशिक्षण का अवशेष मानदेय, जीपीएफ कटौती, डी ए एरियर व बोनस का लंबित भुगतान अब जल्दी ही हो जाएगा। शिक्षकों की समस्याओं को हल करने में टालमटोल करने वाले अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के प्रयासों की एक स्वर से सराहना की और कहा कि ऐसे कुशल एवम् कर्मठ नेतृत्व से विशिष्ट परिवार के सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर जय प्रकाश बबेले, महेंद्र तिवारी, दीपा यादव, पवन पाण्डेय, विजय साहू, रमेश चन्द्र, रविंद्र वर्मा,कीर्ति सिंह, सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।