मोंठ/झाँसी – कोतवाल ने नगर में स्थापित सभी दैवी पंडालों के सेवा मण्डलों के पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें नगर में स्थापित सभी देवी पंडालों के पदाधिकारी मौजूद रहें, बैठक में कोतवाल आलोक सक्सेना ने देवी पंडालों के पदाधिकारियों से कहा कि देवी मूर्ति जहां विराजमान है, लेकिन किसी भी कीमत पर पंडालों में डीजे नहीं बजेंगा। डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेंगी और पंडाल के आसपास किसी भी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ अथवा शराब के नशे में दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी जायें, आरती के समय सेवा मण्डल के पदाधिकारी विशेष ध्यान दें। मूर्ति विसर्जन के दिन क्रमबद्घ तरीके से एक साथ शामिल होकर दैवी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिये ले जायें। जिससे पुलिस व्यवस्था भी रहें और किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो सकें।
रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार मोंठ