• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी ! अपहृत हुए व्यापारी अजय साहू को सकुशल बरामदगी की मांग की SSP से:व्यापारी नेता संजय पटवारी-=नीरज साहू

झांसी ! अपहृत हुए व्यापारी अजय साहू को सकुशल बरामदगी की मांग की SSP से : व्यापारी नेता संजय पटवारी-=नीरज साहू

झांसी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर संजय पटवारी व्यापारी नेता के नेतृत्व में आज महिलाओं एवं शहर के अन्य व्यापारियों के साथ कई दर्जनों की संख्या में 2 दिन पहले अपहृत हुए व्यापारी अजय साहू को सकुशल बरामदगी की मांग की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जेके शुक्ल से की l व्यापारियों के साथ SSP कार्यालय पर रामबाबू साहू ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नारायण बाग के पास आर आर कॉलोनी के निवासी है l मेरा पुत्र अजय साहू 19 तारीख से लापता है मुझे शक है की गोलू, आलोक सोनी और अजीम के साथ मिलकर पूर्व में एक जमीन खरीदी थी जिसमें मेरे पुत्र की लिखित में भागीदारी नहीं थी और इसी को लेकर विवाद चल रहा था | 19 सितंबर 2017 को मेरे पुत्र के मोबाइल पर पार्टनर का फोन आया उसके बाद वह घर से निकला और लौटकर वापस नहीं आया |कई जगह पूछताछ करने पर कोई सुराग नहीं मिला तब थाना कोतवाली में लिखित रूप से शिकायत दी गई, लेकिन मामले की गंभीरता को पुलिस ने नहीं लिया इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उचित कार्यवाही एवं अपहृत अजय साहू की सकुशल बरामदगी की मांग की | मोके पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी और प्रभू दयाल साहू, राकेश साहू, धर्मेंद्र साहू एवं अर्चना साहू आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l

Jhansidarshan.in