• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भागवत कथा के लिए नगर में निकाली गई कलश यात्रा : रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – हर बर्ष की भाॅति इस बर्ष भी कस्बा मोंठ के मां काली जी मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,
 जिसकी कस्बे में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, कलशयात्रा मां काली जी के मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के बैण्डबाजे, ढोल-नगाड़े के साथ मुहल्ला मातनपुरा, लालनपुरा, वेदनगर, तहसीलपुरा, मुख्य बाजार एवं पुरानी तहसील होते हुये वापिस कथा स्थल पर कलश यात्रा समाप्त हुयी। इस दौरान महिलाऐं पीले वस्त्र पहने थी और सिरों पर कलश धारण कर मंगल गीत गायी हुयी चल रही थी। कथा पारीक्षित पवन वर्मा श्रीमद भागवत पुराण सिर पर धारण किये थे। जागेश्वर सरकार को श्रद्घालु अपने कंधों पर लेकर चल रहे थे। धर्म गुरु ने कलश यात्रा के बाद कथा स्थल पर पहुंचकर लोगों को आशीर्वाद दिया, कलश यात्रा में कथाव्यास पं. अशोक कुमार मिश्रा आचार्य, अरविन्द पटसारिया शास्त्री, वीरेन्द्र यादव पूर्व पार्षद, आर.के पाण्डेय,दिनेश पाण्डेय,बड़े लोहिया,शकिला किन्नर,झब्बे खटीक,कल्लू खटीक लक्की  बबलू महाराज, लक्ष्मण सोनी, मौजूद रहें।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार
 
Jhansidarshan.in

You missed