• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नये बाबा:आस्था का क़त्ल:आसाराम, राम रहीम के बाद अब फलाहारी बाबा पर दुष्कर्म का आरोप …..

नये बाबा:आस्था का क़त्ल: आसाराम, राम रहीम के बाद अब फलाहारी बाबा पर दुष्कर्म का आरोप ..

अलवर | फर्जी बाबा आजकल बेनकाब हो रहे हैं| देश भर में धर्म का चौला ओढ़कर अपने काले कारनामे को अंजाम देने वाले आसाराम, राम रहीम के बाद अब एक और बाबा का ऐसा ही कारनामा सामने आया
है | राजस्थान के प्रसिद्ध संत कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी महाराज पर एक 21 साल की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है | यह बाबा अपने आपको जगद्गुरु कहते हैं | फलाहारी महाराज पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाले युवती छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली है. पीड़िता ने वहीं पर जीरो एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद राजस्थान की अलवर पुलिस बुधवार को हरकत में आई है | जब से बाबा पर यौन शोषण का आरोप लगा है | इनके दिव्य आश्रम में सन्नाटा पसरा है । तब से ही फलाहारी बाबा की तबियत बिगड़ गई और अस्पताल के बिस्तर पर पड़े हैं । फलाहारी महाराज का अलवर में दिव्य धाम आश्रम है । यहां एक वेद विद्यालय और मंदिर भी है। महाराज के भक्तों की संख्या काफी है । उसका छत्तीसगढ़ में भी आना-जाना रहता है । बाबा पर आरोप लगाने वाली युवती जयपुर में कानून की पढ़ाई कर रही थी । महाराज की सिफारिश पर उसने कहीं इंटर्नशिप की और इसके लिए उसे स्कालरशिप भी मिली । मानदेय महाराज को अर्पित करने के लिए वह 7 अगस्त में अपने माता-पिता के साथ अलवर आश्रम गई थी । तभी बाबा ने उसे अकेले बुलाया दुष्कर्म करने लगा । वहीं युवती को इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी दी गई । डरी-सहमी युवती भी चुपचाप लौट गई । जिस तरह से रोजाना फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई हो रही है, इससे युवती को हिम्मत मिली और युवती ने बाबा को बेनकाब करने का सोचा | अब पुलिस आरोपी बाबा के खिलाफ जांच कर उसके काले कारनामों का पता लगाने में जुटी है |

Jhansidarshan.in