छेड़खानी के विवाद में अभियुक्त द्वारा धमकी मिलने पर गिरफ्तारी की मांग, एसएस पी से मांगा न्याय
झांसी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर प्रार्थना पत्र देते हुए प्रार्थी थाना गरौठा ग्राम खेरी निवासी रामपाल ने बताया आज से लगभग डेढ़ माह पूर्व मेरी पत्नी अपने खेत पर किसानी संबंधित कार्य कर रही थी तभी वहां खिम्मे उर्फ खेमचंद आया और मेरी पत्नी का हाथ बुरी नियत से पकड़ लिया | मेरी पत्नी के चिल्लाने पर उसने कुल्हाड़ी की बट से मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे शरीर पर चोटें आई | मैं खेत पर गया था जब मैंने उन्हें मोके पर रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट कर दी | मौके पर मुन्ना पुत्र गनू निवासी ग्राम खडोरा ने भी ललकारा तो वह मां बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए | घटना की रिपोर्ट थाना गरौठा में उसी दिन दर्ज करा ली गई | पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा | रामपाल ने बताया कि लगभग काफी दिन हो गए हैं पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की जिसका परिणाम मुझे और मेरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है | आए दिन जान से मारने की धमकी मिल रही है एवं राजीनामा करने का दबाव डाला जा रहा है जान माल की रक्षा हेतु उचित कार्यवाही करें |
नीरज साहू