मोंठ/झाँसी – आज दिन मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसमें निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई देखी। वार्ड रुम, पर्ची काउण्टर, दवा काउण्टर देखा। मरीजों के इलाज से संबंधित जानकारी ली और मरीजों का हालचाल पूंछा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा.सुमित मिसुरिया को निर्देश देते हुए कहा कि वार्ड रूमों में पलंगो पर बिछी चारों को प्रतिदिन बदला जाये ।
रिपोर्ट वीरेन्द्र