• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध खनन के खिलाफ जमकर बरसे डीएम व एस एस पी : रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – जिलाधिकारी एवं एसएसपी झाँसी ने खनन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुये कड़े निर्देश दिये कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेंगा, जिस थाना क्षेत्र केे अन्तर्गत अवैध खनन होते पाया गया, किसी पुलिसकर्मी की संलिप्ता पायी गयी तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेंगी और जिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध खनन होते पाया गया तो सम्बंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ जिस थाने में वह कार्यरत हैं उसी थाने में उसके खिलाफ मामला पंजीकृत कराया जायेंगा। दोनों अधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को हिदायत दी कि वे समय-समय पर समीक्षा करें। अवैध खनन करने वालों को चिन्ह्ति करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें,  नवीन तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी झाँसी कर्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया डीएम ठीक 10 बजकर 10 मिनट पर तहसील में बने ऋणमोचन कंट्रोल रुम में पहुंचे, जहां पर कुर्सी और टेबिल गलत दिशा में रखी हुयी थी, जिसको उन्होंने हटवाया और सही दिशा में लगाने के निर्देश दिये। शिकायती पत्र पर्ची काउण्टर पर पहुंचे, जहां तैनात कर्मचारियों को हिदायत दी कि फरियादियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्हें पर्ची में शिकायत नम्बर डालकर तुरंत दी जायें। डीएम ने एसडीएम न्यायालय में पहुंचकर प्राईवेट रुप से काम कर रहे एक युवक से आई कार्ड मांगा। पेशगार को फटकार लगायी कि न्यायालय का काम प्राईवेट लड़कों से क्यों कराया जा रहा है। पुराने अपराधिक मामलों की फाइलें मांगी। कितने मामले चल रहे है, इसकी जानकारी भी मांगी। जिलाधिकारी ने पुराने लम्बित मामलों की समीक्षा की। लम्बित शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। करीब एक दर्जन लम्बित पुराने मामलों पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को हड़काते हुये कहा कि लम्बित शिकायतें एक सप्ताह के अंदर निस्तारित कर दी जायें। शिकायतों का निस्तारण शिकायतकर्ता को भी बताया जायें। डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की फसली ऋणमोचन योजना में पारदर्शी तरीके से राजस्व कर्मचारी काम करें। पात्र किसानों को इसका लाभ मिलें। लेखपाल, कानूनगो, बैंक कर्मचारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी खाता सत्यापन से लेकर ऋणमोचन योजना का लाभ दिलाने में पूरी सतर्कता बरते। डीएम ने कहा कि फसली ऋणमोचन योजना के दूसरे चरण के प्रमाण पत्रों का वितरण 27 सितम्बर को मण्डी प्रांगण में किया जायेंगा। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिये बीमा योजना लागू की गयी है, जिसका प्रचार प्रसार वृहद स्तर पर किया जायें। डीएम ने कहा कि बुंदेलखण्ड में किसान सूखे की मार से पीड़ित है। राजस्व एंजेंसी प्लाट टू प्लाट फसल के नुकसान का सर्वे करें। लेखपाल, कानूनगो सुनिश्चित करें की एक कमरे में बैठकर रिपोर्ट तैयार न की जायें। क्षेत्र में घूमे, फसल के वास्तविक नुकसान की रिपोर्ट जिला प्रशासन एवं शासन को दें। जिससे किसानों को राहत मिल सके। रिपोर्ट भेजने में किसी तरह की दलाली अथवा भ्रष्टाचार जैसी शिकायतें न मिले। अन्यथा बिना दया भाव के कड़ी कार्रवाई की जायेंगी। उन्होंने कहा कि इस महीने दोनों समुदाय के त्यौहार आ रहे है। पुलिस एवं सामान्य प्रशासन के अधिकारी आपस में तालमेल बनाये। नई परम्परा कायम न होने दें। बिजली विभाग, नगर पंचायत प्रशासन अपनी सेवाऐं सही रखे। सेवा भाव पैदा करें, किसी तरह की लापरवाही क्षमा नहीं होगी। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। नियमित श्रमदान करें और आसपास का माहौल साफ-सुथरा रखे। सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान अवश्य करें। एसएसपी जे.के शुक्ल ने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार रखे। महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुने और प्रमुखता से निस्तारित करें। एसएसपी ने पुलिस विभाग को कई बिन्दुओं पर कड़ी चेतावनी दी कि उनकी जिम्मेदारी काफी अहम है। समाज को लगे की पुलिस ईमानदारी से काम कर रही है, इस का व्यवहार कार्य शैली में लाये। एसएसपी ने कहा कि अवैध बालू खनन किसी भी हालत में न होने दें। समाधान दिवस में भारी संख्या में फरियादी उमड़ पड़े, जिन्होंने अपनी शिकायतें सुनायी। पत्रकार विकास अग्रवाल के यहां मोंठ में 19 जनवरी को हुयी चोरी का अभी तक पता न लगने पर पत्नी सहित एसएसपी से शिकायत की कि चोरी का खुलासा करवाया जायें, अन्यथा वह परिवार सहित भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। पीड़ित का आरोप था कि चोरी के मामले में पुलिस सहायता नहीं कर रही है। एसएसपी ने मोंठ कोतवाल से कहा कि चोरी का खुलासा करना पुलिस की जिम्मेदारी बनती है, इसका खुलासा किया जायें। ग्राम बम्हरौली के रॉविन्स सिंह ने मोंठ नगर पंचायत चुनाव में सामान्य सीट कराये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम महाराजगंज के अजीज ने खण्ड विकास अधिकारी परजन सूचना अधिकार के तहत जानकारी न देने का आरोप लगाया। समाधान दिवस में 322 शिकायतें आयी, जिनमें राजस्व के 120, पुलिस के 21, विकास के 34, विद्युत के 19, आपूर्ति के 43 अन्य के 50 शिकायती पत्र प्राप्त हुये। शिकायतों को सम्बंधित विभागों के पास भेजा गया। शिकायतों का आलम यह था कि निर्धारित दो बजे के बाद भी अधिकारी समस्याऐं सुनते रहे। समाधान दिवस में सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, परियोजना निदेशक डॉ. राजकुमार गौतम, एसडीएम सुरेन्द्र कुमार, तहसीलदार लक्ष्मीनारायण, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, बीडीओ मुकेश पटेल आदि मौजूद रहे। 
Jhansidarshan.in