दो बच्चों की मां को हुआ पड़ोसी से प्यार, छोड़ गई पति का घर-द्वार
इंदौर: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में प्रेमी के साथ भागी दो बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। दो दिन पूर्व महिला अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी। सुबह परिजन उसे बेसुध हालत में एमवाय लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई ।
घटना खजराना थाना क्षेत्र की है । पुलिस के अनुसार क्षेत्र की स्वर्णबाग कालोनी में रहने वाली रेखा पति नानकराम को आज सुबह बेहोशी की हालत में परिजन एमवाय लेकर आए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । परिजन ने बताया कि महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर दो दिन पहले अपने प्रेमी सोनू पिता दिलीप के साथ बिना बताए चली गई थी ।
परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, इसी बीच सूचना मिलने पर उसे बेसुध हालत में पीथमपुर से इंदौर लेकर आए । यहां अस्पताल लेकर आए। उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले है। मामला संदिग्ध लग रहा है । पता चला है कि प्रेमी ने उसे रखने से इनकार कर दिया था । खजराना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।