मोंठ/झाँसी -आज जिला बेेेेसिक शिक्षा अधिकारी झाँसी हरिवंश कुमार ने मोंठ ब्लाॅक के ग्राम अटरिया, छपार, भरोसा ,भरोसा व अमरौख के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें निरीक्षण के दौरान ग्राम अटरिया के स्कूल में सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट तक विद्यालय में कोई अध्यापक नहीं था व सहायक अध्यापिका मंजू कुशवाहा मौजूद थी। बीएसए ने उनसे समय से विद्यालय आने के लिये चेतावनी दी, ग्राम भरोसा के कन्या प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका साधना गुप्ता अनुपस्थित मिली। जूनियर विधालय में सहायक अध्यापिका सोनी उपस्थित मिली, निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में करीब आधा दर्जन गैर हाजिर अध्यापकों का वेतन काटने की के निर्देश दिए गये। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा गोद लिए ग्राम छपार के विद्यालय का निरीक्षण किया ।