मोंठ/झाँसी – नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम अमरा प्रट्रोल पम्प के सामने फिर हादसा हुआ जहाँ एक की मौत एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे के आसपास एक खाली मिनी ट्रक उरई से झाँसी की ओर जा रहा था जैसे ही वह ग्राम अमरा के पास स्थित पैट्रोल पम्प के निकट वहाँ पहले से खड़े ट्रक में मिनी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पेप्सी की खाली किरेटे लदी थी जिसने ट्रक में पीछे से जोरदार भिड़त हो गई, भिड़त इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर चालक की मौत हो गई, जबकि कंडेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनो मिनी ट्रक में बुरी तरह से फंस गये, जिसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी गई, दोनो को पब्लिक की मदद से बाहर निकाला गया लेकिन जब तक देर हो चुकी थी पुलिस के पहुंचने के बाद भी चालक की जान ना बच सकी घायल कंडेक्टर को 100 पुलिस ने मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने कंडेक्टर की हालत गम्भीर होने पर झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया, पुलिस ने मृतक चालक का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार