हुआ झगड़ा ! दो छात्र ने मिलकर काटी एक छात्र के हाथ की नस,हॉस्पिटल में भर्ती:रि.=-आयुष साहू
झाँसी | रेलवे क्रॉसिंग के पास एल्पाइन पब्लिक स्कूल स्थित है l बताया गया की कोतवाली थाना क्षेत्र में | विद्यालय में कक्षा 5 में पड़ने वाला छात्र महेंद्रपुरी कालोनी निवासी सुमित पाल रोजाना की भांति आज भी पड़ने के लिए विद्यालय गया हुआ था | इसी दौरान विद्यालय में ही पड़ने वाले दो छात्रों ने उसको पकड़ लिया और उसकी आँखे बंद कर ली तथा किसी धारधार चीज से उसके हाथ पर बार कर दिया | जिससे वह घायल हो गया | आनन् फानन में सुमित को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया | जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज जारी है | सुमित ने बताया की किसी पुराने झगडे को लेकर उन छात्रों ने आज उसे पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया | फ़िलहाल विद्यालय प्रशासन पूरे प्रकरण पर अपनी नजर बनाये हुए है | जनपद के एक विद्यालय में किसी पुराने विवाद को लेकर दो छात्रों ने एकजुट होकर अपने विरोधी छात्र के हाथ की नस को काट दिया | जिससे वह घायल हो गया |