मोंठ/झाॅसी – अवैध खनन को रोकने के लिए जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान द्वारा सर्किल के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को खनन रोकने के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे, आदेश मिलने के बाद पुलिस विभाग सक्रिय हुआ और ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए मोंठ कोतवाल आलोक सक्सेना ने बीति रात्रि खिरियाघाट से अवैध खनन कर बालू ले जा रहें दो ट्रैक्टरों को दबोच लिया और थाने ले आये जहाँ पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों पर खनिज अधिनियम धारा 379/411,4/21 के तहत केस दर्ज कर लिया वहीं रास्ते में खड़े एक को ट्रैक्टर भी पुलिस ने पकड़ा लिया जिसके प्रपत्र न पाये जाने पर धारा 207 एम बी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ