झाँसी | जनपद की मऊरानीपुर पुलिस ने आज टॉप टेन अपराधी तथा दर्जनों मुकदमों में निरुद्ध पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह यादव को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
बताते चले की पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह की टॉप टेन अपराधियों की गिनती में आता है और उसके खिलाफ हिस्ट्रीशीटर,संगीन अपराधों के करीब 50 से अधिक मुकदमे दर्ज है | जानकारी के अनुसार लेखराज यादव निवासी ग्राम सिरधरपुर थाना मऊरानीपुर तथा उसका साथी महेंद्र सिंह पुत्र लखन लाल यादव निवासी ग्राम सिरधरपुर थाना मऊरानीपुर 368 /17 धारा 2 /3 के तहत फरार चल रहे थे | दोनों अपराधियों के विरुद्ध झांसी एसएसपी द्वारा पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था | आज मुखबिर की सूचना पर मऊरानीपुर थाना प्रभारी बी एल यादव ने अपनी टीम के साथ रानी पुर तिराहे के पास नाकाबंदी करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है |