• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मुख्य चिकित्साधिकारी के फर्जी दस्तखत के सहारे, प्राईवेट एनजीओ कर रहे हैं लूट:रि.-धीरेन्द्र रायकवार

मुख्य चिकित्साधिकारी के फर्जी दस्तखत के सहारे, प्राईवेट एनजीओ कर रहे हैं लूट:रि.-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी –  झाँसी जनपद के मोंठ ब्लॉक के ग्राम अमरौख में जीवन दीप समाज कल्याण संस्थान मथुरा द्वारा हेपेटाइटिस के टींकाकरण किये जानकारी रहें थे, जिसके प्रत्येक सदस्य से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 10 रू व डोज के नाम ग्रामीणों से 50 रू बसूले जा रहे थे जब इसकी जानकारी नेहरू युवा मण्डल अमरौख की अध्यक्ष शिखा नामदेव ने इसके बारे में जानकारी की तो संस्था के सदस्य दो युवकों ने बताया कि वह जीवन दीप समाज कल्याण संस्थान के सदस्य है और वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आये है, उनके पास मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा परिमीशन है, धीरे-धीरे मामला मीडिया में जा पहुँचा जब इस पूरे संबंध की जानकारी मीडिया कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ सुमित मिसूरिया से बातचीत की तो उन्होंने ऐसी किसी बात की जानकारी से साफ इनकार कर दिया, पूरे मामले पर अधीक्षक ने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, जबकि उनके परमिशन लेटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक के दस्तखत थे, जब इस मामले की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी से की तो उन्होंने पूरे मामले में कहा कि हां मैंने एक जीवन दीप समाज कल्याण संस्थान को परमिशन दी थी, लेकिन निरस्त कर दी गई है, फिलहाल संस्थान निरस्तीकरण के वावजूद भी गाॅव-गाँव जाकर लूट कर रहा है।

Jhansidarshan.in