झांसी । प्रदेश के कई जिलो में लूट,डकैती,चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोपियों की तलाश में एसटीएफ की टीम ने झांसी में डेरा डाल लिया है ।
एसटीएस की टीम ने मध्य्प्रदेश ओर उत्तर प्रदेश के कई जिलो सहित झांसी में छापा मारकर कई बदमाशो को हिरासत में ले लिया है ।
जल्द ही सीपरी बाजार के शिवपुरी रोड पर हुई चोरी की घटना का भी खुलासा हो सकता हैै । सूत्रों से मिली जानकारी केे अनुसार एसटीएफ टीम के हाथ एक बड़ा गेम्स लगा है जिससे पूछताछ के दौरान झांसी जनपद के भी कई खुलासे होने की संभावना है ।
ब्रेकिंग-झांसी में एसटीएफ ने डाला डेरा,दर्जनों को लिया हिरासत मे:re-=आयुष साहू
