• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वाह ! योगीराज जी ! षड़यंत्र के तहत पति द्वारा पत्नी को बदनाम करने की हो रही कोशिश,साजिशकर्त्ता कर रहे मौज,पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही:रि.=-आयुष साहू

झाँसी | योगी सरकार के महिलाओं के प्रति सुरक्षा के वादे निराधार होते हुए नजर आ रहे है | झाँसी सहित पूरे प्रदेश में लगातार अपराध का ग्रापफ बढ़ रहा है | इसके साथ ही महिलाओं के प्रति भी अपराध में तेजी आयी है | ऐसा ही मामला रक्सा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है | जहां साजिशकर्त्ता एक महिला को उसके पति द्वारा षड्यंत्र रचकर उसका उत्पीड़न कराया जा रहा है | महिला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री,डीजीपी सहित केंद्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को अपनी आपबीती से अवगत कराया है | लेकिन इसके बाद भी जनपद की पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है |

रक्सा थाना क्षेत्र के करोंदी माता मंदिर के पीछे शिव परिवार कालोनी निवासी पुष्पा गुप्ता एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति संजय गुप्ता पिछले दो वर्षों से कुछ गलत लोगों की संगत में पड़ गया | जिससे उसका पति घर के सदस्यों के साथ आये दिन मारपीट करता है और गलत लोगों का घर में आना जाना लगा रहता है | उसने बताया उसके पति ने गलत लोगों के वहकावे में आकर डीएम तथा एसएसपी को झूठा प्रर्थना पत्र दिया है | जिसमे पत्रकार को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है | उसका पति उसे तथा उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है | पीड़िता ने एसएसपी से उसके पति द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की निष्पक्ष जांच तथा अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है |

Jhansidarshan.in

You missed